बेनीपट्टी(मधुबनी)। विद्युत तार बदलने के नाम पर की जा रही बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ मंगलवार को बसबरिया के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर विभाग को आन्दोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा वायरिंग बदलने के नाम पर मुख्य पथ छोड़कर लोमा से बसबरिया तक आवासीय जमीन होकर ग्यारह हजार वोल्टेज का तार टांग दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले साहरघाट -बेनीपट्टी उच्चैठ मुख्य पथ किनारे से यह तार गुजर रहा था। जिससे, ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं हो रही थी, लेकिन, फिलहाल हुई तार के बदलाव में नए इलाके में तार लटका दिया गया है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मुख्य पथ व नहर किनारे छोड़कर लोगों के निजी आवासीय जमीन के ऊपर से एचटी का तार टांगा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताय कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नहर किनारे से एचटी तार को लगाया जा सकता है , लेकिन, स्थानीय विभागीय अधिकारी, कर्मी एवं ठेकेदार के कर्मचारी आम आदमी की गंभीर समस्याओं को नजर अंदाज कर तार अपने इच्छानुसार कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जिससे, स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या से विद्युत विभाग के जेई, एसडीईओ, एवं कार्यपालक अभियंता को लिखित रूप से अवगत कराकर अल्टीमेटम दे दिया है कि समय रहते यदि इस तरह के मनमानी पर रोक नहीं लगाया जाता है तो ग्रामीण सामूहिक रूप से कार्य अवरुद्ध कर मुख्य पथ को जाम करेंगे। कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष रामउदार यादव के नेतृत्व में जारी इस विरोध प्रदर्शन में सोमन ठाकुर, शंकर साह, रामप्रसाद शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, उत्तिम लाल यादव, शिवशंकर साह, लक्की राज सहित कई लोग शामिल थे। जेई राजेश कुमार ने बताया कि पोलिंग व वायरिंग में विभागीय स्तर पर कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। बल्कि, पुराने पोल पर जर्जर तार बदलकर नए तार लगाए जा रहे हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post