बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के धकजरी-कचरी चौक पर अर्धनिर्मित पुल के बगल में डायवर्सन के निर्माण नहीं होने से महीनों से लोगों को आवाजाही की समस्या उत्पन्न हो गयी है। डायवर्सन नहीं होने से स्थानीय लोग खेत से होकर आवाजाही कर रहे है। खेत के मेड़ से आवाजाही करने में एक और जहां दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, वहीं दूसरी और भूस्वामी खेत के फसल के नुकसान से अलग ही परेशान है। स्थानीय लोगों की माने तो पुल निर्माण के साथ ही बगल में आवाजाही के लिए डायवर्सन का निर्माण करना चाहिए था, जिससे लोग तात्कालिक आवाजाही कर लेते। पुल निर्माण के दोनों भागों में निर्माण सामाग्री रखकर आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया है। ब्रह्मपुरा के मुखिया अजित पासवान ने भी डायवर्सन के निर्माण नहीं करने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि हर पुल निर्माण कंपनी के द्वार निर्माण से पूर्व आवाजाही को सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए डायवर्सन का निर्माण कराती है, लेकिन, इस कंपनी के द्वारा डायवर्सन का निर्माण नहीं किया गया है। मुखिया की माने तो डायवर्सन के निर्माण नहीं होने से चतरा, डुमरा, अकौर, अकुली सहित कई गांव के लोगों को खेत अथवा देपुरा होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जिसमें अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि कचरी चौक पर गत दो माह से पुल का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो पुल निर्माण के लिए कई बार ग्रामीणों के द्वारा आन्दोलन किया गया। परंतु, लोगों की माने तो पुल निर्माण से पूर्व भी लोगों को समस्या थी, अब भी संवेदक के लापरवाही के कारण समस्या हो रही है। बता दें कि उक्त कचरी चौक पर 72 लाख की राशि से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। उक्त स्थल पर गत 1987 के बाढ़ में कटाव हो गयी थी। तब से पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि डायवर्सन को वहां प्रावधान नहीं है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। बारिश से पूर्व ही निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा।