बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के त्यौंथ पंचायत में करोड़ों की लागत से निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन में संबेदक की मनमानी चल रही है। योजना के प्रति लोगों को गुमराह करने के लिए योजना स्थल पर न तो बोर्ड लगाया गया है, न ही निर्माण कार्य अब तक पूर्ण हो पाया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन के निर्माण में कथित तौर पर संबेदक के द्वारा जमकर अनियमितता की जा रही है। ईंट व मानक अनुसार छड़ के प्रयोग में हेराफेरी की जा रही है। जिससे भवन के गुणवत्ता प्रभावित होगी। निर्माण स्थल पर लगे मजदूरों ने बताया कि संबेदक के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही निर्माण कार्य हो रहा है। पूछे जाने पर मुंशी ने बताया कि वे गत पंद्रह दिन पूर्व ही यहां आए है। योजना का बोर्ड क्यूं नहीं लगा है। इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। संबेदक ने बात हुई है, वे आएंगे तो उनसे पूरी बात कही जाएगी। गौरतलब है कि त्यौंथ में निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन के गुणवत्ता पर सवाल प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार भी उठा चुके है। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में घटिया ईंट के प्रयोग करने की बात सामने आ चुकी है। बताते चले कि त्यौंथ में एक करोड़ चालीस लाख के लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता की जीती जागती मिसाल अभी भी सलहा में है। जहां निर्माण कार्य में हुई अनियमितता के कारण पंचायत सरकार भवन के निर्माण के करीब दो वर्ष के बाद ही भवन का हाल बेहाल हो गया। बावजूद, अधिकारियों की चुप्पी लोगों को खल रही है। इस संबंध में संबेदक अरविंद ठाकुर ने बताया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा रही है। एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। वहीं बोर्ड के संबंध में संबेदक ने बताया कि बोर्ड अंदर में रखा हुआ है।