लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसी के साथ संसद तक पहुंचने के लिए दावेदार भी ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हर चुनाव में कुछ ऐसे भी उम्मीदवार सामने आते हैं जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में ऐसे ही एक उम्मीदवार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था नाम था छेदी राम. जिन्होंने मधुबनी लोकसभा से अपनी दावेदारी पेश की थी. मधुबनी जिले के रामपट्टी उपकारा भवन के आगे जूते पॉलिस कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाला छेदी राम अभी तक निकाय चुनाव, लोकसभा ,विधानसभा व जिला परिषद् के चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुका है. भले ही उसे सफलता नहीं मिली हो लेकिन वह हार मानने के लिए तैयार नहीं. अपने चुनावी सफ़र को लेकर छेदी राम कहता है कि जब तक जनता के आर्शिवाद से सदन तक नहीं पहुंच जाता, तब तक वो इसी तरह जूते-चप्पल का काम कर चुनाव लडता रहेगा। छेदी राम वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव, 2011 में जिला परिषद् तो वर्ष 2014 में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुका है. जानकारी दें कि छेदी राम रामपट्टी जेल के सामने जूते कर पॉलिस कर राशि जमा कर हर चुनाव में अपनी उम्मीदवारी देता आया है. अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से छेदी राम लोकसभा के रण में नजर आये.