बेनीपट्टी (मधुबनी) : बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षा परिणाम में बेनीपट्टी प्रक्षेत्र के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. विज्ञान संकाय में जिले में पहला व तीसरा स्थान क्रमशः काजल पाठक व प्रभाकर झा को मिला है. बेनीपट्टी के राज मोहन पाठक की पुत्री काजल पाठक विज्ञान संकाय से जिले में पहली टॉपर बनी हैं. काजल पीडीसीपी कॉलेज उच्चैठ की छात्रा थी. जिसे कुल 456 अंक प्राप्त हुए हैं वहीँ पाली गांव के शत्रुघ्न झा के पुत्र प्रभाकर झा जिला टॉपर में तीसरे स्थान पर हैं. प्रभाकर डॉ एनसी कॉलेज के छात्र हैं इन्हें कुल 446 अंक मिले हैं. कुल परीक्षा परिणामों की बात करें तो जिले में एक बार फिर से बेनीपट्टी के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. जिला टॉप - 3 के अलावे कई छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये हैं. जिसमें विज्ञान संकाय से जमुआरी गांव के भगवान चौधरी के पुत्र विजय शंकर चौधरी को 443 अंक मिले हैं. वहीँ जिला टॉपर काजल पाठक के भाई किशन कुमार पाठक ने भी 410 अंक प्राप्त किये हैं. जबकि बेनीपट्टी के आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैथमेटिक्स के कई छात्राओं ने भी बेहतर परिणाम दिए हैं, जिनमें जरैल गांव के अमरेन्द्र झा की पुत्री स्वेता कुमारी ने विज्ञान संकाय से 409 अंक प्राप्त किये हैं. स्वेता कुमारी ने अपने इस सफलता का श्रेय आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैथमेटिक्स के संचालक सह शिक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा व केमिस्ट्री गुरु सोनू मिश्रा को दिया है. वहीं वाणिज्य संकाय में पूर्व की भांति इस बार भी बेहतर परिणाम देखने के लिए मिले हैं. राजेश कॉमर्स एकेडमी, अमन कॉमर्स क्लासेज के अलावे सभी कोचिंग संस्थानों के छात्रों ने बेहतर परिणाम लाये हैं. गंगुली गांव के मो अब्दुल रहीम जो की पेशे से ड्राईवर हैं उनके पुत्र मो. निजामुद्दीन 448 अंक प्राप्त किये हैं. बेहटा गांव के पवन पासवान के पुत्र अर्जुन कुमार पासवान को 436, बसैठ गांव के शिवजी दास की पुत्री पुष्पा कुमारी को 429 महमदपुर गांव के राणा प्रताप सिंह की पुत्री खुशबु कुमारी को 428 अंक वहीँ जरैल गांव के शोभित झा के पुत्र बिरजू कुमार झा को वाणिज्य संकाय से 427 अंक, गंगुली गांव के अरुण झा के पुत्र नितीश कुमार झा को 422 अंक, बनकट्टा गांव के मदन कुमार कर्ण की पुत्री आकांक्षा कुमारी को वाणिज्य संकाय से 414 अंक मिले हैं. आकांक्षा पीडीसीपी कॉलेज बसैठ की छात्रा हैं.
नाम : काजल पाठक
पिता का नाम : राज मोहन पाठक
संकाय : विज्ञान
अंक : 456
गाँव : पाठक टोल, बेनीपट्टी
कॉलेज : पीडीसीपी कॉलेज, बसैठ (बेनीपट्टी)
नाम : प्रभाकर झा
पिता का नाम : शत्रुघ्न झा
संकाय : विज्ञान
अंक : 446
गांव : पाली, बेनीपट्टी
कॉलेज : डॉ एनसी कॉलेज, बेनीपट्टी
नाम : विजय शंकर चौधरी
पिता का नाम : भगवन चौधरी
संकाय : विज्ञान
अंक : 443
गाँव : जमुआरी, बेनीपट्टी
नाम : किशन कुमार पाठक
पिता का नाम : राज मोहन पाठक
संकाय : विज्ञान
अंक : 410
गाँव : पाठक टोल, बेनीपट्टी
कॉलेज : पीडीसीपी कॉलेज, बसैठ (बेनीपट्टी)
नाम : स्वेता कुमारी
पिता का नाम : अमरेन्द्र झा
संकाय : विज्ञान
अंक : 409
गांव : जरैल, बेनीपट्टी
कॉलेज : आरके कॉलेज, मधुबनी
नाम : मो. निजामुद्दीन
पिता का नाम : मो. अब्दुल रहीम
संकाय : वाणिज्य
अंक : 448
गांव : गंगुली
कॉलेज : डॉ एनसी कॉलेज, बेनीपट्टी
नाम : अर्जुन कुमार पासवान
पिता का नाम : पवन पासवान
संकाय : वाणिज्य
अंक : 436
गांव : बेहटा
कॉलेज : डॉ एनसी कॉलेज, बेनीपट्टी
नाम : पुष्पा कुमारी
पिता का नाम : शिवजी दास
संकाय : वाणिज्य
अंक : 429
गांव : बसैठ
कॉलेज : पीडीसीपी कॉलेज, बसैठ (बेनीपट्टी)
नाम : खुशबु कुमारी
पिता का नाम : राणा प्रताप सिंह
संकाय : वाणिज्य
अंक : 428
गाँव : महमदपुर
कॉलेज : डॉ एनसी कॉलेज, बेनीपट्टी
नाम : बिरजू कुमार झा
पिता का नाम : शोभित झा
संकाय : वाणिज्य
अंक : 427
गाँव : जरैल
कॉलेज : आरके कॉलेज, मधुबनी
नाम : नितीश कुमार झा
पिता का नाम : अरुण झा
संकाय : वाणिज्य
अंक : 422
गाँव : गंगुली
कॉलेज : डॉ एनसी कॉलेज, बेनीपट्टी
नाम : आकांक्षा कुमारी
पिता का नाम : मदन कुमार कर्ण
संकाय : वाणिज्य
अंक : 414
गांव : बनकट्टा, बेनीपट्टी