बेनीपट्टी(मधुबनी)। केंद्र की मोदी सरकार में किसी भी दलाल व बिचौलियों की दाल नहीं गल रही है। केंद्र के योजनाओं की राशि सीधे लाभुकों के खातों में जा रही है। जिससे भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गई है। मोदी पर तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे है। आगामी लोकसभा चुनाव देश की जनता फिर से मोदी को देश का पीएम बनाएगी। ये बातें मंगलवार की देर शाम बीजेपी के मधुबनी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने करहारा गांव में करीब पंद्रह लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीब, मजदूर, किसान, शोषित व समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया है। पीएम उज्जवला योजना से वैसे गरीब लोगों के घरों में गैस देने का काम किया, जिनके लिए गैस सपना था। जन-धन योजना से सभी गरीबो का बैंक खाता खुलवाया। जिस खाते का उपयोग अब गरीब लोग सरकारी लाभ के लिए कर रहे है। वही श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे भारत के यदुवंशियों का सम्मान किया है। पहले उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब दिया। फिर उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री यादव ने कहा कि ये सम्मान उनका नहीं, बल्कि पूरे मधुबनी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पहले अवार्ड पैसे के बल पर दिए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार इस बार ऐसे लोगों को अवार्ड दिया है। जो धरातल पर समाजसेवा का कार्य किये है। गौरतलब है कि सांसद ने करहारा के पैक्स गोदाम से गांव के बचनू यादव के घर तक योजना एवं विकास विभाग के तहत करीब सात सौ अस्सी फीट में निर्मित सड़क का उद्घाटन किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, देवेंद्र यादव, नरेश यादव, लाल गोविंद झा, पूर्व मुखिया भोगेन्द्र मंडल, देवेंद्र यादव, दिलीप कामत, मोती लाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, दीपन यादव, हरि यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।