बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में चोरों का आतंक बढ़ गया है। बीती रात चोरों ने बेनीपट्टी थाना से महज पचास फीट की दूरी में एक किराना दुकान के एस्बेस्टस को तोड़ कर दुकान से लाखों रुपये के सामन सहित नकदी की चोरी कर ली। चोर दुकान के छत के एस्बेस्टस को तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर गया। जहां दुकान से सिगरेट, पान मशाला, दुध की बोतल समेत करीब एक लाख मूल्य के खाद्य सामाग्री की चोरी कर ली। दुकान के गल्ले में रखा करीब दो-तीन हजार रुपये के खुदरा पैसे की भी चोरी की गयी है। गुरुवार की सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने जब दुकान के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त पाया तो दुकानदार किशोरी साह को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दुकानदार पहुंच कर इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। उधर, जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मौका पर पहुंच कर चोरी की छानबीन कर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। बेनीपट्टी मुख्य बाजार में करीब तीन दिनों के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की जाने की घटना से जहां बाजार में दहशत कायम हो गया है। वहीं पुलिस के कार्यशैली के खिलाफ लोगों में आक्रोश पनप रहा है। जो कभी भी आन्दोलन का रुख अख्तियार कर सकता है। दुकानदारों ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। वहीं स्थानीय पुलिस बल गश्ती के बजाए गली में अलाव तापते रहते है। ऐसी स्थिति में दुकानदारी करना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने पुलिस को अपना रवैया बदलने की मांग करते हुए कहा कि स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं हुआ तो सड़क जाम कर दिया जाएगा। वहीं एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही चोर गिरोह का पर्दाफास कर दिया जाएगा।