बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में आयोजित नवाह कार्यक्रम को लेकर बुद्धवार को आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकली। कलश यात्रा के दौरान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल से शुरु होकर गांव के एक तालाब से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर लौट कर पूर्ण की गयी। नवाह पर बैठे अवकाश प्राप्त शिक्षक मुसाफिर सिंह अपने विवाह के पचास वर्ष पूरे होने पर नवाह, कीर्तन, सुंदरकांड व अष्टयाम करेंगे। बताया गया कि इस दौरान लगातार रामधुन मंत्र का जाप किया जाएगा। नवाह के पूर्ण होने के बाद अष्टयाम व सुंदरकांड किया जाएगा। पंडित संत विश्वनाथ उपाध्याय ने बताया कि धार्मिंक अनुष्ठान व कार्यक्रम के आयोजन से पूण्य मिलता है। इस तरह के आयोजन में शामिल होने वाले लोग भी पूण्य के भागीदार होते है। उधर, महमदपुर गांव में नवाह के आयोजन से पूरे गांव का माहौल आध्यात्मिक हो गया है। ग्रामीण पूजा स्थल पर जुट कर नवाह में अपनी सहभागिता दे रहे है। वहीं श्रद्धालुओं के साथ रामाशीष सिंह, जगदीश सिंह, कौशिक सिंह, सुजीत सिंह, कमलेश सिंह, विमलेश सिंह, अनुराग सिंह सहित कई ग्रामीण जुटे हुए है।