बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने दो बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में बेनीपट्टी के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मंडन मिश्र व बिस्फी के पूर्व बीडीओ नौशाद अहमद के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है। बेनीपट्टी के पूर्व बीडीओ मंडन मिश्र पर अकौर के वर्तमान मुखिया अशोक रंजन को गलत तरीके से विकलांग कोटि में शामिल कर इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया। इस संबंध में अकौर के गणपति मंडल ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दायर कर दी। जिसके बाद वर्तमान मुखिया ने इंदिरा आवास की राशि जमा कर दी। उधर, पूरे मामले की जांच के लिए एसडीएम को कहा गया। एसडीएम ने जांच कर रिपोर्ट में बताया कि इंदिरा आवास वितरण में गड़बड़ी की गयी। वहीं रिपोर्ट के माध्यम से पूर्व बीडीओ पर अनुशासनिक कार्रवाई की डीएम से अनुशंसा की गयी। वहीं वर्तमान बीडीओ को उक्त अवधि के इंदिरा आवास की अभिलेख नहीं होने पर दोषियों कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं दूसरे मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बिस्फी बीडीओ के द्वारा पूर्व  बीडीओ नौशाद अहमद खां, उर्दू अनुवादक शब्बीर अहमद व भैरवा के पूर्व पंचायत सचिव रामेश्वर यादव पर प्रपत्र (क) गठित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी। बता दे कि भैरवा के राबिया खातुन के जगह गड़बड़ी करते हुए चांदनी खातुन को इंदिरा आवास का लाभ दे दिया गया था। बताया गया है कि चांदनी खातुन से इंदिरा आवास की राशि वसूली कर ली गयी है। वहीं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने परिवादी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही है। वहीं बताया गया है कि अगर परिवादी आवास योजना का लाभ लेने योग्य नहीं है तो फिर पूर्व बीडीओ के वेतन से इसकी वसूली हेतु सरकार को लिखा जायें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post