बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने बुद्धवार को अरेड़ थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने एसएचओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में थाना के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण कर पंजियों को हमेशा संधारित रखने का निर्देश दिया। एसपी ने निरीक्षण के क्रम में फरारी पंजी, गुंडा पंजी समेत थाना की दैनिकी पंजी का निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण कर बताया कि अरेड़ थाना का निरीक्षण संतोषप्रद पाया गया। पुलिस कर्मियों को समय पर सघन गश्ती किए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पंजियों का अवलोकन कर सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसपी ने एसएचओ को रोजाना वारंटियों की गिरफ्तारी करने एवं सघन वाहन जांच किए जाने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।