बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी उपडाकघर के समीप संचालित रेडिमेड दुकान में अलसुबह संदेहास्पद स्थिति में आग लग गयी। आग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये के रेडिमेड सामान जलकर खाक हो गया। आग इस कदर लगी हुई थी, दुकान के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के किवाड़ तक जल गए है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसे असमाजिक तत्वों का कारनामा बताया है। उधर, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। अन्यथा, आग के फैलने से कई दुकान राख में तब्दील हो जाता। दुकानदार मो. असगर अंसारी ने इस संबंध में एसएचओ व सीओ को आवेदन देकर जांच कर उचित काररवाई किए जाने की गुहार लगाई है। दुकानदार ने बताया कि मौसम को देखते हुए कीमती गर्म वस़्त्र सहित कपड़े मंगाए हुए थे। दुकानदार ने भी आग को संदिग्ध बताते हुए कहा कि घटना के पीछे किसी शातिर का काम है। बता दें कि इससे पूर्व उपडाकघर के समीप रविन्द्र साह के पान दुकान में किसी ने आग लगा दी। वहीं एक वर्ष पूर्व अजय साह के कबाड़खाना में आग लगा दिया गया था। जिसमें करीब दस लाख की क्षति हुई थी।