बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के लोमा गांव के कुट्टी टोल में आयोजित महावीरी झंडा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वश्रेष्ठ पहलवान को गोल्ड मेड्ल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में राज्य सहित दूसरे प्रांत के पहलवान भी शामिल हुए। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार व साहरघाट एसएचओ साजिद आलम ने संयुक्त रुप से किया। उद्घाटनकर्ताओं ने गया के सोनम व दिल्ली के रागिनी को मैदान में दंगल के लिए उतार कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत कराई। पंजाब के अंगद को पछाड़ कर अयोध्या के पवन दास ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेड्ल पर कब्जा जमाया। जिन्हें, पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया। जबकि, सभी जोड़ी के विजेता पहलवानों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि, अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। गया के सोनम व दिल्ली की रागिनी से प्रारंभ पहलवानी में सोनम विजयी रही। वहीं,गया की कृति व गाजीपुर की सीमा के बीच कृति विजयी रही। अयोध्या के पवन दास एवं पंजाब के अंगद के बीच हुए दंगल रोमांचक रहा जिसमें,पवन ने अंगद को बुरी तरह पछाड़ा। राजस्थान की नेहा ने दिल्ली की राधा को तो सप्ता मधुबनी के शंभु ने राजस्थान के कमलेश को पराजित कर दिया। इसी तरह सप्ता मधुबनी के पप्पू ने नागपुर के पहलवान को परास्त कर जीत अपने नाम दर्ज कर लिया। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष राम दास यादव, राजद के जिला महा सचिव राजकुमार यादव, मुखिया देवेंद्र यादव, जिला पार्षद श्रवण कुमार यादव, लोजपा अध्यक्ष नचारी पंजियार, बेचन सहनी, राजनारायण ठाकुर, प्रदीप यादव, श्याम यादव सहित हजारों दर्शक मौजूद थे।