बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के धकजरी, परसौना व बनकट्टा पंचायत को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने सोमवार को ओडीएफ घोषित किया। तीनों पंचायत पर क्रमवार हुई कार्यक्रम के बीच बीडीओ ने उक्त पंचायत के मुखिया से ओडीएफ का प्रमाण पत्र ग्रहण किया। एसडीएम श्री रंजन ने कहा किये बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उनके पंचायत प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य इतने गंभीरता से लोहिया स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने में सफल हुए है। ओडीएफ पूरे पंचायत ही नहीं, बल्कि बेनीपट्टी व मधुबनी जिले के लिए गौरव का क्षण है। ओडीएफ घोषित होने से ये दर्शाता है कि पंचायत के लोग स्वच्छता को अधिक महत्व देते है। डीआरडीए निदेशक बृजबिहारी भगत ने कहा कि स्वच्छता अभियान से ही समाज पूर्णरुप से बीमारी से मुक्त हो जाएगी। अधिकांश बीमारी खुले में शौच करने की प्रवृति से ही होती है। उन्होने उपस्थित सभी लोगों से खुले में शौच का त्याग नहीं करने की अपील की। कहा, खुले में शौच करना बंद कर दीजिए, तो समाज के लोग बीमारी मुक्त हो जाएंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के सकारात्मक सोच के लोगों के साथ कार्य करने में काफी सहुलियतें होती है। धकजरी पंचायत भवन, परसौना पंचायत भवन के साथ बनकट्टा में धूमधाम से कार्यक्रम कर इसकी विधिवत् घोषणा की गयी। वहीं बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अब शौचालय निर्माण के बाद भुगतान की कोई समस्या नहीं है। हर जनप्रतिनिधि व आम अवाम आराम से शौचालय का निर्माण कराएं। नियत समय पर सभी लाभुकों को भुगतान कराया जाएगा। भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होने दी जाएगी। वहीं अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान बहुत ही जनकल्याणकारी योजना है। शौचालय निर्माण के बाद राशि भी मिल जाती है। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनन्द, डा. सुमन कुमार, मुखिया किरण देवी, मुखिया अजय कुमार झा सहित कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post