बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के कांग्रेस विधायक भावना झा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के चार गांव में सड़क की आधारशिला रखा। विधायक ने बरहा के सज्जन झा के घर से धनिक लाल यादव के घर तक करीब चौदह लाख के लागत से निर्माण होने वाली सड़क, पाली के ग्रामीण पथ से सूखी टोल को जाने वाली सड़क, जो करीब 34 लाख 73 हजार की लागत से निर्माण होगी। वही विधायक ने स्टेट हाइवे-52 के मुख्य पथ से बृजनंदन साहनी के घर तक, करीब 34 लाख के लागत से निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने उपस्थित संबेदक को समय पर सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली तो विभाग से शिकायत कर कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी। इसके लिए, सड़क विभागीय मापदंड के अनुसार हो। वहीं विधायक ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों की और से सड़क की समस्या के संबंध में जानकारी दी गयी थी। ग्रामीणों को विधायक निर्वाचित होने के बाद समस्या के निदान के आश्वासन दिए गए थे। आज खुशी की बात है कि वो अपना वादा पूर्ण कर रही है। जिसके कारण आम लोगों में भी उनके कार्यशैली को लेकर खुशी है। विधायक श्रीमती झा ने कहा कि वे हमेशा जनता के हित के लिए कार्य करती है। सदन से लेकर सड़क तक, जनता की जो भी समस्याएं है, उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। उधर, विधायक के हर गांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। विधायक को मिथिलाचंल के रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया।