बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लोहिया चौक से पूरब चोरी की घटना हुई है। चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर तीन कमरों का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी की है। चोरों ने गोदरेज को तोड़कर रखे पचास हजार रुपये नकद सहित एक लाख मूल्य के कपड़ा, सोने व चांदी के जेवरात की चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी संजीव महथा अपने साला के विवाह में शामिल होने के लिए ससुराल चरौत गए हुए थे। सुबह ससुराल से वापस आने पर मुख्य गेट का ताला खोलकर जैसे ही घर में प्रवेश किया, गृहस्वामी के होश उड़ गए। चोरी की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की। एसएचओ ने बताया कि जांच की जा रही है। बताते चले कि बेनीपट्टी पुलिस के निष्क्रियता के कारण करीब तीन वर्षों से हुए दर्जनों चोरी की घटना में एक भी घटना का उद्भेदन नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र की स्थिति को सहज समझा जा सकता है।