बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में मनरेगा योजना में लूटखसोट जारी है। लूटखसोट का परिणाम है कि पंचायत प्रतिनिधि व मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से सरकारी योजना का बंटाधार किया जा रहा है। बावजूद, स्थानीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड न0-02 के बाबा विश्वभंर नाथ महोदव मंदिर में मनरेगा योजना से हो रही मिट्टीकरण में जमकर लूटखसोट की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक संयुक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर जांच करा दोषियों के खिलाफ काररवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पंद्रह दिनों के अंदर जांच कर काररवाई नहीं की गयी तो आन्दोलन किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि योजना मनरेगा से हो रही है, लेकिन, अब तक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। ताकि, ग्रामीण योजना के संबंध में न समझ सके। उधर, जानकारी के अनुसार बाबा विश्वभंर नाथ महादेव मंदिर में करीब चार लाख सोलह हजार के प्राक्कलित राशि से योजना की जा रही है। उधर, ग्रामीण मोहन गिरि, नंदलाल, कमल कुमार झा, आलोक कुमार चौधरी, रमेश कुमार ठाकुर, दिगंबर झा, शिवकुमार साफी, परमानंद झा, राजकुमार साह, शुभचन्द्र पासवान, योगेन्द्र गिरि, संतोष महथा, दानी ठाकुर, गंगा प्रसाद यादव, किशोरी साह, विजय यादव, नन्हे वर्मा, विकास कुमार साह, मोनू कुमार, दिलीप यादव समेत सैकड़ों लोगों ने बताया कि इस योजना में जमकर अनियमितता की जा रही है। मानक के अनुसार मिट्टी नहीं डाल कर खानापूर्ति की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चले कि इस योजना के संबंध में पंचायत समिति सदस्य के बैठक में भी मुद्दा गरमाया था। पंचायत समिति सदस्य आनन्द झा ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में मनरेगा योजना से मिट्टीकरण कराई जा रही है, और उनको जानकारी तक नहीं है। उधर, मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्य बेनीपट्टी पंचायत के द्वारा उपमुखिया करा रहे है।