बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बेहटा कालीस्थान के समीप हुए सीएसपी लूटकांड को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लिया है। कार्य में लापरवाही को लेकर जहां एसएचओ पर कार्रवाई की है, वही मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस अधिकारियों की विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। जांच टीम में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान, साहरघाट एसएचओ साजिद आलम, खिरहर एसएचओ शैलेश कुमार झा, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, बेनीपट्टी प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद को शामिल किया गया है। वहीं जांच टीम में टेक्निकल सेल के मधुसूदन को भी शामिल किया गया है। टेक्निकल सेल के मधुसूदन घटना के अगले दिन ही बेनीपट्टी पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। टेक्निकल सेल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उधर, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के देखरेख में बनाये गए जांच टीम ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। हालिया दिनों में लूटकांड व गोलीबारी जैसे संगीन मामले में संलिप्त अपराधी को तलाश कर शुरू कर दी गई । उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बुद्धवार को सीएसपी पहुंच कर केन्द्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला। इस दौरान एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।