बेनीपट्टी(मधुबनी)। ठंड के मौसम में अपराध की घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, सभी एसएचओ ठंड व पर्व-त्योहार के मौसम में सतर्कता के साथ गश्ती पर विशेष ध्यान दे। पर्व-त्योहार के समय में गश्ती वाहन के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी बाईक से भी क्षेत्र में नजर रखे। ताकि, अपराध की घटना को रोका जा सके। अपराध की घटना होने पर जिम्मेदार पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। बुद्धवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित एसएचओ को निर्देशित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा। एसडीपीओ ने बेनीपट्टी के स्टेट बैंक के सामने हुई लूटकांड को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में हर स्तर से सूचना संग्रह करें। वहीं एसडीपीओ ने सघन वाहन जांच किए जाने के साथ कोर्ट से जमानत पर बाहर आए आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया। वहीं पर्व-त्योहार में शराब की बिक्री करने के मंसूबे रखने वाले लोगों पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व एसडीपीओ ने पूर्व के माह में प्रतिवेदित मामलों की समीक्षा कर लंबित कांड के निष्पादन के लिए एसएचओ को निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि एसएचओ, सभी आईओ को विशेष रुप से केस का निष्पादन कराएं। अधिक दिनों तक केस के लंबित होने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीपीओ ने लंबित वारंट का तामिला कराने, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई किए जाने के साथ ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को एक्टिव कर हर तरह के सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद, मधवापुर के अनिल कुमार, साहरघाट के साजिद आलम, खिरहर के शैलेश कुमार झा, पतौना के ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, औंसी के रजनीस कुमार, अरेड़ के गया सिंह सहित कई एसएचओ मौजूद थे।