बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनकट्टा चौक के समीप छापेमारी कर 194 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बनकट्टा के दशई पासवान के पत्नी पालो देवी के एस्बेस्टस के घर के छत से शराब बरामद किया है। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में महिला कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला कारोबारी कई दिनों से शराब की बिक्री कर रही थी। पुलिस को इसकी भनक लग चुकी थी। गुरुवार के सुबह थाना के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार व दो महिला पुलिस कर्मियों ने बनकट्टा पहुंच कर छापेमारी की तो महिला के छत से शराब की दो बोरी बरामद हुई। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि पर्व-त्योहार में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी। पुलिस किसी भी सूरत में शराब की बिक्री नहीं होने देगी। इसके लिए हर स्तर पर सूचना संग्रह कर छापेमारी की जा रही है। मौके पर अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, अवर निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय समेत महिला पुलिस कर्मी उपस्थित थे।