बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) लूट मामले में डीआईजी विनोद कुमार ने बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह को निलंबित कर दिया है। सीएसपी लूट मामले में थाना स्तर से हुई लापरवाही पर घटना की देर रात पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने पूरी रिपोर्ट डीआईजी को भेज कर एसएचओ को निलंबित करने की अनुशंसा की थी। जिसे डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए अल सुबह निलंबित कर दिया। सूत्रों की माने तो सीएसपी लूट के समय तक थाना की दिवा गश्ती दल नहीं निकल पायी थी। जबकि पर्व को लेकर बेनीपट्टी बाजार में अन्य दिनों से अधिक भीड़ व बैंक में ग्राहकों की अधिक चहल-पहल थी। जानकारी के अनुसार अन्य दिनों में थाना की दिवा गश्ती दल सुबह के ग्यारह बजे निकल चुकी होती थी, लेकिन उस दिन थाना स्तर पर काफी लापरवाही बरती गई। सीएसपी लूट की सूचना भी थाना को एसडीपीओ के द्वारा दी गयी। जिससे पुलिस की सुस्ती का अंदाज़ा लगाना सहज है। फिलहाल, एसपी के आदेश पर बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद को थाना का प्रभार दिया गया है। छठ पर्व के बाद एसएचओ के तैनाती होने की संभावना है।