बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के विशौल गांव में बीती मध्य रात्रि में नकाबपोश अपराधियों ने देशी बम फोड़कर एक घर से नकद सहित करीब एक लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई। नकाबपोश अपराधियों की संख्या एक दर्जन बताई जा रही है। विशौल गांव के देवनारायण कामत के घर में वारदात हुई है। वे घर से बाहर रहते हैं। घटना के समय घर में उसके वृद्ध पिता भोगेन्द्र कामत सहित परिजन मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब एक दर्जन अपराधी खिड़की तोड़कर घर में घुस आए और पहले घर में सो रहे छोटे बच्चे को कब्जे में कर लिया। महिला अनिता देवी के चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने दरवाजे बंद करने वाले लकड़ी के टुकड़े से सिर फोड़कर घायल कर दिया। जबकि वृद्ध भोगेन्द्र कामत और ट्रैक्टर चालक रामपुकार पासवान को ईंट फेंकता देख अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए जर्दा डब्बा में बंद देशी बम फोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है शोरगुल सुनकर वे लोग घर से निकलना चाहे तो उसके घरों का भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा व हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। हालांकि एसएसबी के डॉग स्क्वायट टीम द्वारा भी घटना स्थल की जांच की गई। लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो सका। एसडीपीओ ने बताया घायल व परिजनों का बयान लिया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।