बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम के छापेमारी के बाद लगातार शराब की बरामदगी हो रही है। बुद्धवार की देर रात बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार मिश्रा ने थाना क्षेत्र के बनकट्टा चौक पर संचालित अंडे की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब की बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार बनकट्टा के ननकी महतो अंडे के दुकान के आड़ में शराब की बिक्री कर रहा था। जिसकी भनक पुलिस को पूर्व में ही लग चुकी थी। पुलिस छापेमारी करती थी तो कारोबारी पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगा देती थी। परंतु, बुद्धवार की शाम गुप्तचर के द्वारा पुख्ता सबूत दिए गए। जिसके बाद एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक मिश्रा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो महज दस-पंद्रह बोतल ही शराब बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उसके अर्धनिर्मित घर की छानबीन की तो घर के आंगन में मिट्टी उखड़ा हुआ नजर आया। संदेह होने पर पुलिस के जवानों ने उक्त स्थल से मिट्टी को हटाया तो आंगन में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। कारोबारी ने आंगन में सुराख कर उसमें करीब सात बोरा शराब छुपा कर रखा हुआ था। एसडीपीओ ने बताया कि सभी बोतल तीन सौ एमएल के नेपाली देसी शराब बरामद किए गए है। एसडीपीओ ने बताया कि दुर्गापूजा में खपाने के लिए शराब तस्करी कर नेपाल के बॉर्डर से लाए गए है। सीमावर्ती थानों के एसएचओ को एसएसबी के साथ समनव्य स्थापित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। वहीं एक सवाल के जवाब में एसडीपीओ ने कहा कि सभी थानों में पंचायत स्तर पर टीम का गठन किया गया है। किसी भी पंचायत में शराब की बिक्री की सूचना मिली तो काररवाई की जाएगी। मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार समेत कई पुलिस बल मौजूद थे। एसएचओ ने बताया कि कारोबारी ननकी महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post