बेनीपट्टी(मधुबनी)। देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबी देख चुके है। गरीबों के व्यथा को समझने वाला पीएम गरीबों के रहन-सहन के साथ उसके स्वास्थ्य की भी चिंता करती है। गरीबों को उज्जवला योजना के माध्यम से गैस मुहैया कराना हो गया अनुदान लोगों को सीधे देने का काम हो, हर काम को पीएम मोदी बखुबी कर रहे है। ये बातें सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने गुरुवार को शिवनगर के गयादत भुवनेश्वरी अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा। मंत्री श्री झा ने कहा कि बेनीपट्टी का प्रक्षेत्र काफी बड़ा है। जिसको देखते हुए शिवनगर के हॉस्पीटल को वेलनेस सेंटर का दर्जा देकर पीएचसी के स्तर का किया गया है। इसमें पीएचसी स्तर के लाभ मरीजों को चौबीस घंटा प्राप्त हो सकता है। वहीं मंत्री श्री झा ने कहा कि मोदीजी गरीबों के स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(आयुष्मान भारत अभियान) की शुरुआत की है। जिससे प्रत्येक गरीब साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में बड़े से बड़े हॉस्पीटल में करा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो,इसके लिए सरकार इसे सीधे अपने स्तर से संचालित कर रही है। इस योजना के माध्यम से बिहार के एक करोड़ आठ लाख लोग लाभ ले सकते है। वहीं मधुबनी जिले में चार लाख 75 हजार लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। इसमें सरकार गरीबों को कार्ड मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इस अभियान के तहत बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया होगा। वहीं वेलनेस सेंटर के माध्यम से लोगों को योग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक किया जाएगा। वहीं मंत्री श्री झा ने चिकित्सा पदाधिकारी को हॉस्पीटल में हमेशा चिकित्सक के उपस्थिति होने पर भी ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता के द्वारा ये सूचना दी गयी कि हॉस्पीटल में कोई चिकित्सक नहीं रहते है तो काररवाई के लिए भी सरकार को कहेंगे। इसलिए, गरीबों के स्वास्थ्य को देखते हुए हमेशा चिकित्सक के मौजूदगी पर ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं मंत्री ने कहा कि बेनीपट्टी के सतत विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है। जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण कार्य को शुरु कराया जाएगा। उपकारा भवन के चालू कराने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमरनाथ झा ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत अभियान के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। इससे पूर्व सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उपरांत उपस्थित अधिकारियों ने मंत्री को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. शम्भू नाथ झा ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अनिल झा व सीओ पुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी, काशीनाथ झा मंगल, प्रो. मदन कर्ण, रौशन मिश्रा, विनोद शंकर झा, प्रभात सिंह, भास्कर चौधरी, गोविन्द झा समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post