बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बर्री पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामश्रेष्ठ राय (55) के निधन पर शुक्रवार को डीलर संघ के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा का अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने कहा कि रामश्रेष्ठ राय के निधन होने से पूरा संघ मर्माहत है। उसके सादगीपूर्ण व्यवहार के कारण उपभोक्ताओं में काफी खुशी थी। वहीं हर जगह डीलर अपने व्यवहार से सब को खुश करने का काम करता था। वहीं प्रवक्ता पवन पाठन ने कहा कि डीलर रामश्रेष्ठ राय के पास संघ संचालन के साथ अन्य कार्यो में काफी अनुभव था। उनके निधन से संघ को काफी क्षति हुई है। इससे पूर्व उपस्थित सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धाजंलि प्रदान की। मौके पर विजय कुमार झा, पीतांबर झा, राधेश्याम यादव, धनिकलाल यादव, काशीनाथ झा, श्रीकृष्ण झा, शोभा सिंह, छोटेलाल यादव, पवन कुमार झा, देवचन्द्र झा, गिरिधारी झा, शिवशंकर पासवान, महिमाकांत झा, जयचन्द्र झा, हरि सिंह, बसंत सिंह, मो. मुस्तफा समेत कई जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।