बेनीपट्टी(मधुबनी)। सभी एसएचओ अपने थाना के वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी पंजी के साथ गुंडा पंजी को संधारित करें, इसमें लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। वरीय अधिकारी के निरीक्षण के दौरान इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है। जो कतई सहन नहीं की जाएगी। सिरिस्ता को हर हाल में अपडेट रखें। पीड़ित से मिले आवेदन पर पुलिस अविलंब कार्रवाई करें, ताकि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा कायम रहें। पुलिस आम लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए है। ऐसे एसएचओ पर कार्रवाई की जाएगी, जो पीड़ितों के आवेदन पर गंभीरता से जांच नहीं कराएंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित एसएचओ को निर्देशित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा। एसडीपीओ ने कहा कि, थाना पर गए पीड़ित के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करने से पीड़ित के मन से दुख कम होता है। उसे दुत्कारें नहीं। वहीं एसडीपीओ ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस कर्मियों को कई नसीहत देते हुए असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ ने सभी थानेदारों को रोजाना बैंक का निरीक्षण, एटीएम मशीन का निरीक्षण किए जाने, सघन वाहन जांच करने, लंबित वारंट का निष्पादन करने, केस डायरी समय पर समर्पित करने एवं दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने स्पष्ट रुप से सभी थानेदारों को हर हाल में अपराध की घटना पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। वहीं हाल के दिनों में बढ़ रहे भूमि विवाद पर एसडीपीओ ने चिंता प्रकट करते हुए एसएचओ को प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर पीड़ितों की समस्या का निराकरण किए जाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व एसडीपीओ ने गत माह के प्रतिवेदित एसआर कांडों की समीक्षा कर कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, खिरहर एसएचओ शैलेश कुमार झा, हरलाखी एसएचओ संजय कुमार, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।