बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के ई-किसान भवन में कृषि सलाहकारों ने कालापट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध किया। सलाहकारों ने सरकार पर कृषि सलाहकारों के प्रति वादाखिलाफी व तानाशाह रवैये अपनाने का आरोप लगाया है। इस दौरान सभी किसान सलाहकार अपने बांह पर कालापट्टी बांधकर सरकार के नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। कृषि सलाहकारों ने अपने मांगो के समर्थन में आगामी पांच जून से बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ की ओर से आहूत अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की बात कही।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष चुल्हाई प्रसाद साह ने बताया कि 4 जून तक सलाहकारों को वीएलडब्लू एवं अन्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति करें या नियुक्ति तक पदों के समान मानदेय लागू करें, अन्यथा 5 जून से सभी किसान सलाहकार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। मौके पर विपिन कुमार कर्ण, विपुल कुमार ठाकुर, अजित कुमार, देवेंदर प्रसाद, शैलेन्द्र मिश्र, देवचन्द्र मंडल, गोपाल मंडल, संजीव मंडल, सत्येंद्र कुमार, अश्वनी झा व उमेश मंडल सहित सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।