बेनीपट्टी(मधुबनी)। सम्पूर्ण क्रांति व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेडीयू युवा की आहूत संकल्प दिवस के सफलता को लेकर गुरुवार को जेडीयू युवा के नेताओं ने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के साहरघाट के रामजानकी मंदिर के समीप बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव झा मुन्ना ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार के सभी तबको का विकास हुआ है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए युद्धस्तर पर पेड़-पौधा लगाया गया। जिससे लोगों को शुद्ध हवा मिल रही है। श्री मुन्ना ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 05 जून को पटना में आहूत संकल्प दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है। वही श्री झा ने प्रत्येक पंचायत से कम से कम दो कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि संकल्प दिवस का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगी। जिले के सभी प्रखंडों के जेडीयू युवा के कार्यकर्ताओं में खुशी है। मौके पर जेडीयू के मुनीश्वर ठाकुर, महेश्वर यादव, ललित मुखिया, रंधीर यादव, युगल किशोर यादव, अरविंद ठाकुर, भरत साह, पिंटू सिंह, वरुण यादव, रामनरेश प्रसाद, देवचन्द्र सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post