बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकतारा गांव के महादलित बस्ती के नहर किनारे एक नेपाली युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 59 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के तुलसियाही गांव के शिवचन्द्र महतो अरेड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नेपाल से शराब लाकर बिक्री करने का काम करता था। बीती रात कारोबारी एकतारा गांव के नहर के समीप गया, जहां ग्रामीणों ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अरेड़ एसएचओ गया सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर तलाशी लिया तो बोरे से शराब की खेप बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अरेड़ एसएचओ अनि सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी सूरत में शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। सभी क्षेत्र से सूचना संग्रह करने का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मधवापुर के एसएसबी कैंप के जवानों ने बुद्धवार की देर संध्या बॉर्डर पीलर संख्या-295/05 के समीप से भारतीय क्षेत्र के पेठिया गाछी के समीप एक युवक को रोक कर तलाशी लिया तो उक्त युवक के पास से एक नेपाली व्हिस्की एवं एक बियर को बोतल बरामद हुआ। एसएसबी कैंप के उपनिरीक्षक राकेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि युवक दरभंगा जिले के टेकटार के मधुपुर का नवनीश झा था। जिसे हिरासत में लेकर मधवापुर पुलिस को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।