बेनीपट्टी(मधुबनी)। देश में बढ़ रही जनसमस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। देश में कृषक से लेकर मजदूर तक परेशान है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। काफी युवा पढ़कर बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश है। बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान नहीं होने के कारण किसान हर वर्ष फसल को खो रहा है। जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी बद्तर हो गई है। इस सभी जनसमस्याओं के निदान को लेकर एक जोरदार आन्दोलन की जरुरत है। पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने उक्त बातें बेनीपट्टी के स्व. तेजनारायण झा भाकपा कार्यालय में जिला परिषद् के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा। श्री पांडेय ने कहा कि आगामी 19 जून को बेनीपट्टी अनुमंडल पर जोरदार प्रदर्शन होना चाहिए। जिसमें कार्यकर्ताओं की भागीदारी अधिक से अधिक होना चाहिए। इसके लिए अभी से ही सभी नेता व कार्यकर्ता जुट जाएं। बैठक की अध्यक्षता भाकपा के वरिष्ठ नेता कृपानंद झा आजाद ने की। बैठक में पूर्व विधायक ने राजनीतिक बदलाव के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। भाकपा के जिला सचिव मिथिलेश झा ने उपरी रिपोर्ट प्रस्तुत कर आगामी 19 जून को आहूत प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कई सुझाव कार्यकर्ताओं को दिए। बैठक में पार्टी के मनोज मिश्र, शिवशंकर यादव, बालकृष्ण मंडल, राकेश कुमार पांडेय, बलराम यादव, बिल्टू प्रसाद महतो, शशि झा, अजय कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र झा, अजित कुमार ठाकुर, तिरपित पासवान, गिरिन्द्र कुमार पांडेय समेत कई भाकपा नेता मौजूद थे।