बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर के अफवाह के कारण लोग खासे परेशान है। गांव के युवा चोर को पकड़ने के लिए रतजगा करने को मजबूर है। अफवाह का प्रभाव इस कदर भयावह हो गया है कि देर रात अंजान लोगों के देख लेने पर स्थानीय लोगों के द्वारा चोर समझ कर पीटा जा रहा है। ऐसे मामले लगातार सामने आने के बाद भी पुलिस प्रशासन ग्रामीणों के मन में घर कर गई अफवाह को खत्म कराने की पहल नहीं कर रही है। अज्ञात चोर के खौफ का अफवाह इसी तरह फैलता रहा तो, कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसी खौफ का शिकार होने से एक बिजली मिस्त्री बच गया। जानकारी के अनुसार खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल में फ्यूज बनाने गए मिस्त्री अविनाश पाण्डेय को लोगों ने चोर समझ कर घेर लिया। चोर के अफवाह में सुखवासी व हरसुवार गांव में आम के बगीचे में बरही गांव के एक मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को लोगों ने चोर समझ कर पिटाई कर दिया। वहीं गुरुवार की देर शाम बिशौल गांव में भी एक मानसिक रूप दिव्यांग महिला को पकड़कर जांच पड़ताल किया। इसी तरह गुरुवार की रात हटवरिया गांव के नहर पर टॉर्च की रौशनी देख कर  ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर गुजार दिया। क्षेत्र में इस तरह के अफवाह से पुलिस प्रशासन को भी कई तरह की समस्या से जूझना पर रहा है। इस संबंध में बेनीपट्टी विधुत सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि सभी कर्मियों को परिचय पत्र दिया जा रहा है। जिससे सही व्यक्ति की पहचान हो सके। ताकि नए विधुतीकरण  योजना में काम करने आए हुए बिजली कर्मियों को इस अफवाह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जागरुक करने का निर्देश दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post