बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के पोखरौनी गांव में भाजपा विधान पार्षद सुमन महासेठ ने रात्रि-विश्राम कर गांव में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं गांव में आयोजित बैठक को संबोधित कर श्री महासेठ ने केन्द्र की योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी। एमएलसी महासेठ ने कहा कि मोदी सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीबों का बैंक खाता खुलवाया गया। जहां आज गरीब अपना पैसा हिफाजत से रख पा रहे है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब व वंचितों को निःशुल्क गैस कीट का वितरण कराया गया। जिसके कारण आज गरीब का बच्चा भी सही समय पर भोजन कर स्कूल में पढ़ने जा पाता है। पहले गरीब के घर अचानक कोई मेहमान पधार लेते थे, तो तुरंत भोजन पकाने की समस्या आ जाती थी। प्रधानमंत्री मोदीजी गरीब व गरीबी की स्थिति से वाकिफ है।
उन्होंने ऐसे घरों में चूल्हें के बजाए गैस कीट देना मुनासिब समझा, जिसके कारण आज गरीबों के घरों की स्थिति बदल गई है। हर घर को बिजली दी जा रही है। वहीं एमएलसी महासेठ ने गांव के लोगों की समस्याओं को सुन कर निदान करने का आश्वासन दिया। वहीं रात्रि-विश्राम की सुबह एमएलसी के साथ भाजपा नेताओं ने पूरे गांव में सफाई अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता से रहने एवं इस योजना से जुड़ने की सलाह दी। कार्यक्रम तरैया पंचायत के बीजेपी अध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर ने कराया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय प्रतिहस्त ने किया। वहीं संचालन मुकेश पासवान ने किया। मौके पर नरेश यादव, योगेन्द्र नाथ झा, ललितेश्वर महतो, नवल साह, अजय भगत, रामचन्द्र ठाकुर समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।