बेनीपट्टी(मधुबनी)। सूबे में सड़कों का जाल बिछाया जाने के बाद भी हरलाखी विधायक के गांव में सड़क नहीं है। गत आठ वर्ष पूर्व सांसद के द्वारा सड़क के निर्माण की आधारशीला रखी, लेकिन सड़क सिर्फ आधारशीला तक ही सिमट कर रह गई। फलस्वरुप, आज भी लोगों को अतिजर्जरता के चपेट में आ चुके सड़क से आवाजाही करने की मजबूरी बनी हुई है। आठ वर्ष पूर्व उतरा चौक एसएच-75 से उत्तरा गांव के युगेश्वर यादव के घर तक पीएम सड़क का शिलान्यास क्षेत्रीय सांसद ने किया था। इस सड़क का निर्माण एक वर्ष में पूरी कर लेना था। लेकिन, आठ वर्ष गुजर जाने के बाद भी निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को रात में भारी परेशानियों का सामना कर मुख्य सड़क पर आ पाते है। सड़क की स्थिति इस कदर खराब हो गई है कि ग्रामीणों का वाहनों से आने -जाने की बात तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गांव के लोगों को रोजमर्रा की सामाग्री खरीद करने के लिए मजबूरी में भी गांव से बाहर आना ही पड़ रहा है। जो ग्रामीणों के लिए काफी कष्टकारी साबित हो रही है। दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक हर दिन छोटी -बड़ी दुर्घटनाएं इस सड़क पर होती रहती है। हालांकि, इन वर्षों में गांव के कई सड़कों का निर्माण पंचायत द्वारा विभिन्न विकास योजना मद से कर दिया गया। लेकिन, इस सड़क का निर्माण आज तक पूरी नहीं की जा सकी है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष गहराता जा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि एक तरफ बिहार सरकार के द्वारा संचालित सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली व पक्कीकरण सड़क योजना चलाई जा रही है। लेकिन प्रधानमंत्री सड़क की घोषित सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जानकारी दें कि पथ को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयन किए जाने के बाद अन्य विकास योजनाओं से फिलहाल पूर्ण करने का कोई प्रावधान नहीं है। जिससे ग्रामीणा खासे चिंतित नजर आए। गौरतलब है कि हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर भी इसी गांव के निवासी है। गांव से दो विधायक निर्वाचित होने के बाद भी गांव की सूरत नहीं बदलने से गांव के लोग परेशान है। जबकि स्थानीय विधायक बिहार व केन्द्र सरकार में साझेदार पार्टी है। बावजूद, विभाग और संवेदक निर्माण से पूरी तरह मुंह फेर लिया है।  विधायक सुधांशु  शेखर ने बताया कि सड़क के निर्माण कंपनी का मामला न्यायालय में है। जिसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। सड़क निर्माण को लेकर विशेष पहल की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post