बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघवन पंचायत के मालिकाना स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की सूरत नहीं बदल रही है। शिक्षा अधिकारियों व महकमा में शामिल अधिकारी के लापरवाही के कारण विद्यालय प्रभारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। गत पंद्रह दिन पूर्व जहां स्कूल के जायजा लेने के समय में छात्रों ने स्कूल में अंडा व फल वितरण से इंकार किया था। वहीं बुद्धवार को पुनः स्कूल के जायजा लेने के क्रम में स्कूल के एमडीएम योजना में भारी अनियमितता सामने आ गई। बुद्धवार को हरी सब्जीयुक्त खिचड़ी वितरण कराए जाने के प्रावधान होने के बावजूद खिचड़ी में न तो दाल पायी गई, न ही खिचड़ी में सब्जी पाई गई। वहीं सूत्रों की माने तो स्कूल के विकास मद की राशि में भी भारी गड़बड़ी की गई है। पूछने पर प्रभारी ने बताया कि विकास मद की राशि से खेलकूद की सामाग्री खरीद की गई है। लेकिन जानकारी के अनुसार खेलकूद की सामाग्री कई वर्ष पूर्व ही खरीद की गई थी। जिसे हर वित्तीय वर्ष में खरीद के तौर पर दिखाया जाता है। वहीं विद्यालय की कई वर्षो से रंग-रोगन नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि मालिकाना के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में फिलवक्त करीब एक सौ छात्र व छात्राएं नामांकित है। बुद्धवार को महज तीस छात्र ही उपस्थित पाए गए। जानकारी दें कि उक्त स्कूल में प्रभारी दंपत्ति के प्रतिनियुक्त होने से स्कूल का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में भारी अनियमितता की गई है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी ने बताया कि स्कूल की कई शिकायत प्राप्त हुई है। जल्द ही उक्त स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post