बेनीपट्टी(मधुबनी)। महागठबंधन को तोड़ कर जब से नीतीश कुमार एनडीए के अंग हुए है। बिहार में सुशासन हवा हो गई है। बिहार सरकार हर मोर्चें पर नाकाम दिख रही है। भाजपा सूबे का माहौल खराब करने में लगी है। भय का माहौल कायम किया जा रहा है। बावजूद नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस पार्टी की बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने सोमवार को शाहपुर के चानपुरपट्टी गांव के मोटगाह में तालाब घाट का शिलान्यास करते हुए कहा। विधायक श्रीमती झा ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार बनाने वाली नीतीश सरकार में अब विकास के बजाए अपराध बढ़ गया है। रोजाना सूबे में हत्या, लूट, डकैती व बलात्कार की घटना हो रही है। सरकार को बताना चाहिए, कि आखिर बीजेपी के साथ आते ही सूबे का माहौल क्यूं बदल गया। वहीं विधायक झा ने केन्द्र सरकार को दलित-मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार में दलितों व मुस्लिमों पर एक सोची-समझी साजिश के तहत हमला कराए जा रहे है। उनके अधिकारों में कटौती की जा रही है। विधायक श्रीमती झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। गांव-गांव के विकास के लिए वे लगातार कार्य कर रही है। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वे सतत प्रयास कर हर कार्य को पूर्ण करेगी। गौरतलब है कि विधायक श्रीमती झा सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब दस लाख की लागत से निर्माण होने वाली तालाब घाट का शिलान्यास की। मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, अवधेश सिंह, मो. जिलानी, दीपक कुमार झा मंटू, छात्र नेता चंदन सिंह, मिश्री यादव, छोटू जी, विजय कुमार चौधरी, डब्लू चौधरी, विजय कुमार यादव, राजेन्द्र कामत, कमल बैठा समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।