बेनीपट्टी (मधुबनी)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति व विकासात्मक कार्यों के कारण पूरे देश में मोदी लहर है। जनता मोदी के कार्यों से काफी खुश है। जिसका परिणाम है कि भाजपा पूरे देश में जनप्रिय पार्टी बन गयी है। लोग मोदी के विदेश नीति से भी काफी खुश है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रंधीर ठाकुर ने बेनीपट्टी में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनते ही वैसे गरीब, जिन्हें बैंक की जानकारी नहीं थी। खाता नहीं खुलवाया गया था। वैसे लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता चालू करवाया। आज हर तबके के लोग बैंक से जुड़ गये है। वहीं उज्जवला योजना के तहत गरीबों को गैस चूल्हें का सपना पूरा कर रहे है। अब बीपीएल धारक अपने घर में गैस पर पका भोजन कर रहे है। श्री ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी कम समय में ही काफी लोकप्रिय हो गये है। जिसका मूल कारण है कि मोदी हमेशा देश के भलाई के लिए सोचते है। गरीब-मजदूरों का ख्याल रखा जाता है। युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने अवसर दिये जा रहे है। श्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से विकास के लिए कार्य करती है। गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही थी। अब स्थिति ऐसी है कि हर गांव विद्युतीकरण से जुड़ चुका है। मौके पर कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।