बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के गंगूली पंचायत के मध्य सह प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी एचएम के लापरवाही के कारण शैक्षणिक माहौल गायब हो गया है। सूत्रों के अनुसार प्रभारी एचएम उपस्थिति बना कर हमेशा स्कूल से गायब ही रहते है। जिसके कारण अन्य सहायक शिक्षक मनमानी तरीके से वर्ग का संचालन कर रहे है। स्कूल में शिक्षकों के इस लापरवाह रवैये के कारण स्कूल में नामांकित छात्र स्कूल आने से परहेज करते है। एक तरफ जहां शिक्षा विभाग स्कूल के भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान कर दी, वहीं स्कूल के भवन निर्माण में इस कदर अनियमितता की गयी है कि स्कूल का भवन पूर्ण होने से पूर्व ही दरक गया। वहीं एक कमरा का ढलाई भी नहीं कराया गया है। स्कूल भवन के कमी के कारण स्कूल में नामांकित छात्र पेंड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को विवश है। बावजूद शिक्षा विभाग जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। स्कूल के छात्राओं ने बताया कि गत दस दिनों से स्कूल में एमडीएम योजना बंद है। सूत्रों की माने तो स्कूल में अभी तक पुस्तकों का वितरण तक नहीं किया गया है। जबकि छात्रों का नया पाठ्यक्रम चालू है। ऐसे में स्कूल के संचालन के तौर-तरीके का अंदाजा लगाना सहज है। जानकारी दें कि गंगूली के प्राथमिक सह मध्य विद्यालय में फिलहाल आठ सौ तीस छात्र-छात्राएं नामांकित है। वहीं छात्रों को शिक्षण के लिए मध्य विद्यालय में जहां दो शिक्षक है, वहीं प्राईमरी स्कूल के छात्रों के लिए नौ शिक्षक तैनात है। वहीं एक अन्य शिक्षक का प्रतिनियोजन दूसरे स्कूल से किया गया है। छात्रों ने बताया कि शौचालय की साफ-सफाई वर्षों से नहीं कराए जाने के कारण खुले में शौच जाना पड़ रहा है। विद्यालय प्रभारी शौचालय की सफाई नहीं करा रहे है। विद्यालय के जायजा लेने के क्रम में शौचालय में लगी गंदगी एवं सूखे पत्तों की भरमार शौचालय के अनुपयोगी होने शिकायत को सत्य प्रतीत करार दे रही थी। वहीं विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की हद तो तब अधिक नजर आई, जब किचेन शेड को अघोषित तौर पर मजदूरों के रहने के लिए दे दिया गया है। सहायक शिक्षकों ने बताया कि प्राईमरी स्कूल के जर्जर भवन में फिलहाल किचेन शेड का कार्य लिया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के एचएम भरत ठाकुर ने बताया कि उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए आए मजदूरों के रहने के लिए किचेन शेड का भवन दिया गया है। वहीं चावल के अभाव के कारण एमडीएम बंद रहने की बात प्रभारी ने कही। वहीं एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि स्कूल के संचालन में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post