बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रानीपुत-मतरहरी स्थित स्टेट हाईवे-52 पथ पर रविवार की देर शाम साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में साईकिल सवार समेत बाईक पर सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। जख्मियों की पहचान मधुबनी नगर के रामपट्टी गांव के देवेन्द्र प्रसाद व सुनीता देवी एवं साईकिल सवार की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली गांव के प्रमोद राम के रुप में की गयी है। उधर दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने रामपट्टी के दोनों मरीज को बेहतर इलाज कराने के लिए मधुबनी के सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार देवेन्द्र एवं सुनीता पुपरी से आ रहे थे। बेनीपट्टी के रानीपुर मतरहरी स्थित एसएच-52 पथ पर अचानक साईकिल सवार के आ जाने से बाईक का संतुलन खो गया। जिसके कारण दुर्घटना हो गयी। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अब तक दुर्घटना मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments