बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के गंगूली पंचायत के मानसीपट्टी गांव में सोमवार की अहले सुबह आग लगने से दो घर जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दमकल मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मानसीपट्टी के अरुण यादव व शोभा मंडल के फुस के घर में अचानक सुबह में आग पकड़ लिया, देखते ही देखते आग फैलने लगी। गांव में हाहाकार मच गई। लोग स्थानीय स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। जानकारी के अनुसार आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर समेत घर में रखा सारा खाद्य सामग्री जल कर खाक हो गया। उधर मुखिया इंदु देवी, पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय सहित अन्य लोगों ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। अंचल पदाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट मांग की गई है। जांच कर मुआवजा दिया जाएगा।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments