बेनीपट्टी(मधुबनी)। पूर्व के लंबित व चालू माह के लंबित मामलों के निष्पादन में किसी भी स्तर पर शिथिलता सहन नहीं की जाएगी। कांड के निष्पादन गति में हर हाल में तेजी लाए, अन्यथा कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। खास तौर पर गृहभेदन के मामलों का अनुसंधान तेजी से करना सुनिश्चित करें, ऐसे गिरोह का शिनाख्त कर कार्रवाई करें। सोमवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए पुनि प्रवीण कुमार मिश्रा ने कही। पुनि मिश्रा ने सभी एसएचओ को कांड के निष्पादन में तेजी लाने के साथ क्षेत्र में हर हाल में विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने सभी एसएचओ को सघन वाहन जांच किए जाने, लंबित वारंट का तामिला कराने, कुर्की-जब्ती का आदेश लेकर कार्रवाई करने, क्षेत्र में संचालित बैंक, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी के सुरक्षा के लिए रोजाना निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया। सीमावर्ती थाना के एसएचओ को एसएसबी के साथ समनव्य स्थापित कर शराब की तस्करी करने वाले को चिन्ह्ति कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुनि मिश्रा ने हर हाल में शराब की तस्करी पर लगाम लगाने की बात कही। पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने सभी एसएचओ को अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कार्यरत सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों व स्थानीय चौकीदार से सभी प्रकार की सूचना संग्रह करें। किसी भी प्रकार की विशेष सूचना होने पर वरीय अधिकारी को सूचित करें। ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। इससे पूर्व पुलिस निरीक्षक ने अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ के साथ प्रतिवेदित मामलो की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान, खिरहर एसएचओ शैलेश कुमार झा, साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान, हरलाखी एसएचओ संजय कुमार, मधवापुर एसएचओ राजीव रौशन समेत कई एसएचओ मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments