बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के त्रिमुहान स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को स्काउट गाईड प्रशिक्षण के समापन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के परिचय एवं फहराने के तरीके, प्राथमिक चिकित्सा का मुख्य उद्ेश्य और विधि, आपदा प्रबंधन, दहेज मुक्त, शराब मुक्त सहित कई अन्य पर प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र में पहुंचे एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि इस प्रशिक्षण से लोग आध्यात्मिक ज्ञान के साथ शरीर के मूल संरचना का विकास कर सकते है। वहीं एसडीएम ने कहा कि इस सबसे पहले सभी लोगों को अनुशासन में रहने की प्रवृति बनानी होगी। तब जाकर आप अपने समाज के लिए मिसाल पेश कर सकते है। स्काउट गाईड से प्रशिक्षण लेकर किस प्रकार एक कुशल नागरिक बन सकते है, ये सिखाया जाता है। इसलिए, जो इस शिविर से प्रशिक्षण लिए है। वो इस प्रशिक्षण के बल पर समाज में जागरुकता लाने का प्रयास करें। समाज के मजबूती से ही राष्ट्र मजबूत हो सकता है। गौरतलब है कि त्रिमुहान में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाईड प्रशिक्षण का आज अंतिम शिविर का आयोजन किया गया था। मौके पर जिला मुख्य आयुक्त रामकिशोर ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त केशव कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक हृदेश कुमार, प्रशिक्षक अरविंद कुमार, मो. इसराफिल सहित कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments