बेनीपट्टी (मधुबनी)। शिक्षा के बल पर ही मनुष्य अपना विकास अथवा समाज को जागरुक कर सकता है। शिक्षा के बिना आज के युग में कुछ भी संभव नहीं है। राष्ट्र की मजबूती शिक्षा के बल पर अपने हुनर से किया जा सकता है। मधुबनी विधायक समीर महासेठ ने शनिवार को बेनीपट्टी के मेघवन में एंग्लो अरबिक स्कूल का विधिवत् उद्घाटन करते हुए कहा। विधायक ने कहा कि शिक्षा की लौ के बल पर समाज से सभी प्रकार की बुराईयों का अंत किया जा सकता है। इसलिए , सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। मेघवन में स्कूल का उद्घाटन होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी। वहीं बसैठ के पीडीसीपी कॉलेज के प्राचार्य मदन कुमार कर्ण ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए पहले उसका जड़ मजबूत करना होगा, जिसके लिए शुरुआती तालिम की सख्त आवश्यकता है। सभी अभिभावक अच्छे शिक्षा के लिए आगे आए। शिक्षा से समाज के साथ आप स्वयं तरक्की कर सकते है। प्राचार्य कर्ण से स्कूल प्रबंधन को छात्रों की प्रगति के लिए बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कराने के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया। मौके पर डीपीएस सकरी के मो. शादाब, गजाला प्रवीण, वजाहुल कमर फलाही, मो. शाहिद, मो. फैजल, मो. इरफान, मो. एनायतुल्ला नदवी, मो. दानिश कमाल सहित कई स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Social Plugin
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Popular Posts
Subscribe Us
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.
0 Comments