बेनीपट्टी (मधुबनी)। अरेड़ के बिजलपुरा में 10 करोड़ से प्रस्तावित पॉवर सब स्टेशन के निर्माण कार्य की शुरुआत शनिवार को कर दी गयी है। विभागीय अधिकारियों ने निर्माण से पूर्व भूमि-पूजन कर कार्य की शुरुआत करा दिया है। प्रोजेक्ट के एसडीओ बसीम रजा ने बताया कि बजाज इलेक्ट्रीक्लस लिमिटेड पॉवर सब स्टेशन का निर्माण कार्य करेगी। मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर गजेन्द्र सिंह, जेई अनुज सिंह, आलोक कुमार, प्रशांत गौरव, अक्षय कुमार सहित कई अधिकारियों ने बताया कि बिजलपुरा में पॉवर सब स्टेशन के निर्माण के बाद सीधे स्टेशन को रामनगर से 33 हजार की आपूर्ति दी जाएगी। जिसके बाद उक्त स्टेशन से परौल, मुरैठ, लोहा, शुभकंरपुर, नागदह-बलाईन, बिजलपुरा, कपसिया सहित आठ फीडर को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। पंडित लक्ष्मीकांत झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पॉवर सब स्टेशन के भूमि -पूजन का समापन किया। बसीम रजा ने बताया कि पॉवर सब स्टेशन के निर्माण के लिए करीब तेरह कठ्ठा जमीन ली गयी है। जिस पर जल्द ही स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। उधर बहुप्रतिक्षित पॉवर सब स्टेशन के भूमि-पूजन पर मुखिया ममता देवी, समाजसेवी विभाष राय, श्याम कुमार झा, कृष्णचंद्र झा, प्रभात कुमार झा, शंकर कुमार झा सहित कई लोगों ने खुशी प्रकट की है। गौरतलब है कि उक्त स्थल पर पॉवर सब स्टेशन के निर्माण होने से आसपास के क्षेत्र में निर्बाध रुप से बिजली की आपूर्ति कराई जा सकेगी। वहीं लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post