बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय के सभी प्रखंडों में प्रशासन के उदासीनता के कारण अतिक्रमण का खेल चरम पर पहुंच चुका है। बावजूद प्रशासन समस्या के निदान के लिए पहल नहीं कर रही है। हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित सिनेमा रोड में अतिक्रमणकारियों ने सड़क को दोनों किनारे से अतिक्रमित कर आगे से मकान का हिस्सा बनाना शुरू कर दिया है। जिससे हर समय यातयात बाधित हो जाती है, और वर्तमान में यह मुख्य सड़क संर्किण गली के रूप में तब्दील हो गई है। इस रास्ते से आए दिन बड़े बड़े पदाधिकारी व आला अधिकारियों की गाड़ियां हर दिन गुजरती है। इसके बावजूद प्रशासन इस बड़ी समस्या से बेखबर बनी हुई है। इतना ही नहीं, यहां सड़क के दोनों किनारे से सरकारी भूभाग पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है। प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारी बेरोकटोक अपने अपने मकान के आगे सड़क पर ही दीवार खड़ी कर बरामदा वगैरह बनाने में जुटे हैं। यह सड़क वर्तमान में बेनीपट्टी-उमगांव पथ व हरलाखी-बासोपट्टी-जयनगर पथ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। स्थानीय समाजसेवी ऋषिकेश झा, पंकज कुमार, मोहन राम, शिवचंद्र प्रसाद यादव, रंजीत ठाकुर समेत कई लोगों ने बताया कि पहले सड़क काफी चौड़ी थी। लेकिन अब सड़क को दोनों किनारे से अतिक्रमण कर मकान का हिस्सा बनाने से सड़क बिलकुल संर्किंण होती जा रही है। जिससे यातायात संबंधी समस्या बढ़ने लगी है। प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह का मामला हो रहा है। प्रशासन को इस ओर त्वरित पहल करने की जरूरत है। इस बाबत बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।