बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संघ भवन के सभागार में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक में आगामी 11 मार्च से होने वाली पोलियो अभियान को लेकर निर्देश दिए गये। चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित सभी सुपरवाईजरों को आगामी पोलियो अभियान को लेकर तैयारी करने एवं लक्ष्य के निर्धारण को हर हाल में तय करने का निर्देश दिया। डा. सिंह ने बताया कि पोलियो अभियान को डोर-टू-डोर के साथ दलान, ईंट-भठ्ठे समेत हर जगह पर पहुंच कर बच्चों को दवा देना है। इसके लिए सभी सुपरवाईजरों को अपने-अपने क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। उधर बैठक में पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पोलियो अभियान में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गये है। हर मुहल्लों में जाकर दवा देने के लिए जिम्मेवारी तय की गयी है। बैठक में कई सुपरवाईजरों ने राशि नहीं मिलने की शिकायत की तो प्रभारी ने तुरंत राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीपीओ सुशीला कुमारी, डा. पीएन झा, डा. इकबाल रशीद, हैल्थ मैनेजर राजेश रंजन, संतोष कुमार, बेबी ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, विशेश्वर मिश्रा, भाग्यनारायण झा समेत कई सुपरवाईजर मौजूद थे।