बेनीपट्टी (मधुबनी)। मुख्यालय के संसारी पोखरा चौक स्थित संचालित नॉलेज डेवलपमेंट किंडर गार्टेंन स्कूल में मंगलवार को साईंस फेयर कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों ने अपने प्रतिभा के बल पर कई उपकरण बनाए। बच्चों ने रोबोट, वाशिंग मशीन, बंदूक, फ्रीज, बुलडोजर, जेसीबी समेत कई इलेक्ट्रानिक उपकरण बना कर प्रदर्शित किया। उपरांत बच्चों के बीच स्कूल के निदेशक की ओर से सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। निदेशक श्री झा ने बताया कि बच्चों के बीच साईंस के उपकरण बनाने की होड़ से बच्चें दिमागी रुप से काफी मजबूत होंगे। वहीं आगे बढ़कर कुछ करने का जज्बा भी होगा। श्री झा ने कहा कि सभी प्रतिभागी अपने बुद्धि व कौशल से विभिन्न प्रकार के यंत्र बनाकर प्रदर्शित किया है। उधर छात्रों के बनाए गये उपकरण के स्टॉल का अभिभावकों ने भी निरीक्षण किया। अभिभावकों ने बताया कि साईंस प्रोजेक्ट के तहत कराए गये प्रोग्राम से बच्चों को काफी लाभ होगा। गौरतलब है कि रोबोट का प्रदर्शन दशवीं के छात्रों ने किया। वहीं मोहन कुमार, चंदन, प्रवीण कुमार, सिमरन, साक्षी, अनुराधा कुमारी, कोमल कुमारी, शिखा गु्रप से शिखा कुमारी, श्रेया कुमारी, राधा कुमारी, अनुष्का कुमारी, गुड़िया कुमारी, दीक्षा कुमारी, राखी कुमारी समेत कई छात्राओं ने अपने साईंस प्रोजेक्ट के तहत बनाए गये उपकरण का प्रदर्शन किया। मौके पर धु्रव मिश्रा, संजीव कुमार झा, मनोज झा, नेहा कुमारी, कमलेश झा, रुपा मिश्रा, शैलेन्द्र चौधरी, मनोहर झा, संजय कुमार झा समेत कई शिक्षक मौजूद थे।