बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के सोठगांव में गत दिन पुलिस के भय से तालाब में डूब गये मृतकों के घर मधेपुरा के सांसद सह जनाधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंच कर मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद कर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में कोई भी गरीब, दलित या वंचित वर्ग सुरक्षित नहीं है। गरीबों के मौत का सौदा किया जाता है। उन्हें न्याय देने के बजाए उसकी मौत पर राजनीति की जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हरलाखी के दुर्गापट्टी गांव के तालाब में दो मजदूरों की मौत की घटना पूरी तरह से हत्या है। गरीब-मजदूरों की हत्या को साजिश के तहत मामूली घटना का रूप दे दिया गया। दलाल नेताओं ने पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर इस मरहूम परिवार को न्याय से दूर रख दिया। जनप्रतिनिधि व नेता दलाल बन गए है। प्रशासन से ज्यादा इन दलाल नेताओं के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। इनकी नजरों में गरीब की जिंदगी की कोई अहमियत नहीं है। सांसद यादव ने कहा कि हम गरीब-मजदूरों के हत्यारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इस घटना की जांच कराकर दोषी को जेल नहीं भेजेंगे। श्री यादव ने कहा कि इस कांड की एसआईटी से जांच कराने के लिए डीजीपी से बात करुंगा। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने मृतक रामाशीष सादा व मिथिलेश सादा के आश्रितों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की। मौके पर पार्टी के कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।