बेनीपट्टी (मधुबनी)। आज के बदलते परिवेश में शिक्षा का स्वरुप भी काफी बदल गया है। लगातार सिलेबस को मजबूत किया जा रहा है। सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई करना नितांत आवश्यक है। इसके लिए जरुरी है कि बेहतर शिक्षण संस्थान खुले। वहीं छात्रों को भी चाहिए, कि भ्रामक प्रचार-प्रसार से अलग होकर जो बेहतर शिक्षा प्रदान करें , वैसे संस्थान के साथ होकर शिक्षा ग्रहण करें। ये बातें मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल ने धकजरी में स्टार क्लासेज की दूसरी शाखा का विधिवत् उद्घाटन करते हुए कहा। वहीं एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान से पूर्व अपने जीवन में अनुशासन का ज्ञान होना चाहिए। अनुशासन के बिना छात्र अपने जीवन में किसी भी स्तर पर सफल नहीं हो सकते है। इसलिए, सभी छात्र अनुशासन प्रिय बनकर देश के विकास में अपना योगदान करें। इससे पूर्व आगत-अतिथियों ने फीता काटकर शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया। इस बीच पंडितों के द्वारा लगातार मंत्रोच्चार किया जा रहा था। शिक्षण संस्थान के निदेशक राघव झा ने बताया कि स्टार क्लासेज में वर्ग आठ से लेकर मैट्रिक तक की विशेष तैयारी कराई जाएगी। वहीं झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में चार सौ से अधिक अंक लाने पर रेंजर साईकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं आगे की पढ़ाई संस्थान के द्वारा कराई जाएगी। मौके पर एमएसयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विदेश्वर नाथ झा विकास, मिंटन चंचल, रमण झा, नीतीश कश्यप, राहुल झा समेत कई अभिभावक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post