बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के फुलहर में आयोजित महायज्ञ को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मकसद से सोमवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पौराणिक धरोहर फुलहर गिरिजास्थान पहुँच कर महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार को कई दिशा निर्देश भी दिए। एसडीपीओ ने बताया कि इस पौराणिक स्थल पर हो रहे 10 महायज्ञ को सफल बनाने की दिशा में प्रशासन की ओर से सहयोग की जा रही है। गौरतलब है कि भारत नेपाल के इस सीमावर्ती इलाके में हो रहे महायज्ञ को लेकर दोनों देशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। 10 दिनों तक होने वाले मेला में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था किए हैं। मेला के लिए 50 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि महायज्ञ में अग्निशामक की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान अधिकारियों ने पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्वयंसेवक को आई कार्ड देने सहित कई अहम् दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर फुलहर मुखिया बनारसी देवी, गंगौर मुखिया शिवचंद्र मिश्र, पूर्व मुखिया अनीता देवी, छोटे साह, हरिकिशोर यादव, रालोसपा नेता अवधेश कुशवाहा व हनुमानजी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।