बेनीपट्टी (मधुबनी)। अरेड़ के बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय के परिसर में ग्राम रक्षा दल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्रसाद राउत ने की। बैठक में आगामी 19 फरवरी को मांगों के समर्थन में मधुबनी एवं 28 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में घोषित आन्दोलन की रुपरेखा तैयार की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब धैर्य की सीमा टूट चुकी है। क्योंकि ये संस्था वर्ष-1962 से ही कार्यरत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्षो से कार्यरत होने के बाद भी कई सरकार के आने के बाद भी ग्राम रक्षा दल पर किसी का ध्यान नहीं गया। जिसके कारण कई नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। रात के मौसम में सभी नौजवान रात भर जागकर गांव, समाज एवं देश की रक्षा करने का काम कर रहे है। श्री राउत ने स्पष्ट रुप से सरकार से मांग की या तो ग्राम रक्षा दल को माने या पूरे संस्था को भंग कर दें। परंतु नौजवानों का भविष्य चौपट न करें। वहीं उन्होंनें अब अपनी मांग के समर्थन में आर-पार करने की बात कही। श्री राउत ने कहा कि सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मानदेय, पोशाक, परिचय पत्र एवं प्रशिक्षण की व्यस्था करें, या इस संस्था को भंग करें। बैठक में जिला प्रवक्ता सह मुखिया अजित पासवान, संजीत ठाकुर, दिलीप साह, मो. अब्दुल खैर, सूर्यनारायण ठाकुर, संजय कुमार राम, अशोक कामत, जयप्रकाश साह, रघुवीर चौपाल, चंदर दास, रामस्वरुप चौपाल, सोनू कुमार, श्याम कुमार राम, भरत चौपाल सहित कई लोग मौजूद थे।