बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रशासनिक विफलता के कारण बेनीपट्टी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़क व पुलियों की मरम्मत नहीं की जा सकी है। जिसके कारण आए दिन लोग परेशानी में फंस रहे है। कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड में अभी भी करीब तीन दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क-पुलिया क्षतिग्रस्त है। वहीं पश्चिमी क्षेत्र की जीवनदायिनी वाटरबेज, रिंग व महाराजी बांध कई जगहों पर अभी भी ध्वस्त बना हुआ है। बांध के कटाव के कारण लोगों को आवाजाही की समस्या उत्पन्न गत कई महीनों से बनी हुई है। प्रखंड के शाहपुर पंचायत के मध्य विद्यालय के पथ से प्रसिद्ध गाण्डीवेश्वर नाथ मंदिर की ओर जाने वाली ग्रामीण पुलिया बाढ़ के तेज बहाव के कारण अंदर से पूर्णरुपेण खोखला हो चुका है। पुलिया के निर्माण को मजबूती देने वाली अंदर के भागों की पूरी मिट्टी बाढ़ के पानी में बहाव कर चुकी है। जिस कारण पुलिया का आधार ही खत्म हो चुका है। बावजूद स्थानीय लोग जान पर खेलकर मंदिर में पूजा करने जा रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो कब कोई बड़ी दुर्घटना उक्त स्थल पर हो जाए, कहना मुश्किल है। लोगों की माने तो उक्त पुलिया को बचाने के लिए मिट्टीकरण ही काफी है। परंतु चार माह के बाद भी न तो स्थानीय प्रशासन ओर न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, उक्त समस्या का निदान कर रहे है। जानकारी दें कि उक्त पुलिया को पार कर ही गाण्डीवेश्वर स्थान तक भारी वाहन ले जाया जा सकता है। ऐसे में उक्त पुलिया के महत्ता को देख अब तब अंजान बने रहना समझ से परे है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि जल्द ही उक्त पुलिया के मजबूती के लिए मिट्टीकरण कराने का निर्देश दिया जाएगा।